हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Sonipat Crime news: सेक्सटॉर्शन में फंसाकर दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्‍पेक्‍टर से लाखों की ब्लैकमेलिंग, दो गिरफ्तार

सोनीपत में सेक्सटॉर्शन (sextortion in Sonipat) में फंसकर आम लोग ही नहीं बल्कि पुलिसकर्मी भी ब्‍लैकमेलिंग का शिकार हो रहे हैं. साइबर थाने में दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने शिकायत दी कि उसे किसी शख्स ने पहले तो वीडियो कॉल की. बाद में उसकी अश्लील वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर उससे लाखों रुपये ठग लिए गए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 13, 2022, 4:24 PM IST

सोनीपत: साइबर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने भरतपुर राजस्थान के रहने वाले दो युवकों सोहेल और आरिफ को गिरफ्तार किया है. दोनों युवकों ने पहले तो यूट्यूब से अश्लील वीडियो कॉलिंग वाली तकनीक सीखी. बाद में दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर को वीडियो कॉल कर उसकी अश्लील वीडियो (Obscene Video in Sonipat) तैयार की. इसके बाद आरोपियों ने रिटायर्ड पुलिसकर्मी को ब्लैकमेल कर लगभग 6 लाख ठग लिए. फिलहाल पुलिस ने अब दोनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है.


साइबर पुलिस ने इनके कब्जे से एक स्वाइप मशीन, चार मोबाइल फोन और 47 हज़ार रुपये बरामद किए हैं. पुलिस पूछताछ में आरिफ और सोहेल ने खुलासा किया कि इन दोनों में यह काम यूट्यूब से देखकर सीखा था. ज्यादा पैसे कमाने के लालच में उन्होंने लगभग 50 से ज्यादा लोगों को अपना शिकार बनाया है.

सेक्सटॉर्शन में फंसाकर दिल्‍ली ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्‍पेक्‍टर से लाखों की ब्लैकमेलिंग, दो गिरफ्तार

साइबर थाना इंचार्ज राजीव कुमार ने बताया कि हमें दिल्ली पुलिस के एक रिटायर्ड सब इंस्पेक्टर ने शिकायत दी थी कि वीडियो कॉल के जरिए उसकी एक वीडियो बनाई गई है. उससे लाखों रुपए ब्लैकमेलिंग के जरिए ठग लिए गए (6 lakh cheated by blackmailing Retired policeman) हैं. इस पर हम ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान भरतपुर के रहने वाले आरिफ और सोहेल नाम के दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि इन दोनों ने यह काम यूट्यूब से देखकर सीखा था. इस गैंग में कितने सदस्य हैं इसके लिए वह इन दोनों से पूछताछ कर रहे हैं और जल्द से जल्द अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details