सोनीपतःराफेल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. तमाम जगहों पर कांग्रेस और राहुल गांधी के खिलाफ पार्टी ने प्रदर्शन किया. साथ ही माफी की मांग की है. शनिवार को पूरे प्रदेश में बीजेपी ने जिलास्तर पर विरोध प्रदर्शन किया. सोनीपत में हुए विरोध प्रदर्शन में बीजेपी की पूर्व मंत्री कविता जैन, मुख्यमंत्री के पूर्व मीडिया सलाहकार राजीव जैन, राई विधानसभा से विधायक मोहन लाल बड़ौली सहित अनेक नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
जनता की अदालत में राहुल से माफी की मांग
बीजेपी ने राहुल गांधी से जनता की अदालत में माफी की मांग की है. प्रदर्शन में शामिल हुए बीजेपी नेताओं ने राहुल गांधी पर आरोप लगाते हुए कहा कि लोकतंत्र में वैचारिक लड़ाई हो सकती है लेकिन झूठ की राजनीति नहीं हो सकती, बावजूद इसके कांग्रेस पार्टी के तत्कालीन कांग्रेस अध्यक्ष ने झूठ की राजनीति का सहारा लिया.
राफेल पर फैसले के बाद फूटा बीजेपी का गुस्सा. प्रदेशभर में बीजेपी का प्रदर्शन
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि राफेल मामले में राहुल गांधी ने देश को गुमराह करने की कोशिश की है. सुप्रीम कोर्ट के पहले के फैसले के बावजूद कांग्रेस जनता से झूठ बोलती रही. अब पुनर्विचार याचिका खारिज होने के बाद साफ हो गया है कि राफेल डील में कोई गड़बड़ी नहीं हुई है, लिहाजा राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी को देश से माफी मांगना चाहिए. सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बीजेपी ने शनिवार को देशभर में प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और कांग्रेस के पुतले भी फूंके.
ये भी पढ़ेंः 17 से 24 नवंबर कांग्रेस करेगी हरियाणा में प्रदर्शन, कुमारी सैलजा करेंगी अगुवाई
राहुल ने जनता को बरगलाया- कविता जैन
राहुल गांधी और कांग्रेस का पुतला फूंकने के बाद पूर्व कैबिनट मंत्री कविता जैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में सरकार को क्लीन चिट दी है, लेकिन कांग्रेस ने देश की जनता को बरगलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस जैसी राष्ट्रीय पार्टी के पूर्व अध्यक्ष ने देश की जनता के सामने प्रधानमंत्री को चोर बताया जिसके लिए सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें लताड़ा है. जबकि भारतीय जनता पार्टी साफ नीति के तहत काम करती है. उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद राहुल गांधी को देश के जनता के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए.