हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

'विजय संकल्प' रैली में बोले CM, 'कितना भी जोर लगा लो, आवेगा तो मोदी'

खरखौदा में बीजेपी की ओर से विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. जिसमें सीएम मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री कविता जैन सहित पार्टी के कई बड़े नेताओं ने शिरकत की. इस दौरान सीएम ने जीत का दावा किया तो साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा.

bjp sankalp rally in sonipat

By

Published : Apr 28, 2019, 1:20 PM IST

Updated : Apr 28, 2019, 1:40 PM IST

सोनीपत: खरखौदा में बीजेपी की ओर से विजय संकल्प रैली का आयोजन किया गया. रैली में सीएम मनोहर लाल, कैबिनेट मंत्री कविता जैन, सोनीपत से बीजेपी उम्मीदवार रमेश कौशिक सहित कई बड़े नेता मौजूद रहे.

कितना भी जोर लगा लो, आवेगा तो मोदी ही- सीएम खट्टर

विजय संकल्प रैली के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणवी में कहा कि पीएम-सीएम सारी जनता, सारे चौकीदार सें. 85 करोड़ जनता अपनी सरकार चुनने जा रही है. 3 चरणों में हो चुके चुनाव में बीजेपी ही सबसे आगे है, क्योकि इस बार भी आवेगा तो मोदी ही. इसके साथ ही सीएम ने कहा कि पर्ची, खर्ची सिस्टम बीजेनी ने बंद किए. आज गरीब का बेटा भी नौकरी पर है. अब नौकरी खरीदने की जरूरत नहीं पड़ती है.

खरखौदा में BJP का 'विजयी संकल्प'

कांग्रेस पर बरसे सीएम
अपने संबोधन में सीएम मनोहर लाल खट्टर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. सीएम ने कहा कि कांग्रेस ने भ्रष्टाचार फैलाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सिर्फ निजी हितों तक सीमित है. उसे देश के विकास से कोई लेना-देना नहीं है. इसके साथ ही कांग्रेस के घोषणापत्र पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस का घोषणा पत्र आतंकवाद समर्थित विचारधारा को दर्शाता है. जबकी पीएम मोदी देशद्रोहियों को सबक सिखा रहे हैं.

Last Updated : Apr 28, 2019, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details