सोनीपत: शहर में जिला प्रशासन ने रन फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन किया. कार्यक्रम में करीब 16 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष्य में जिला पुलिस लाइन में मैराथन का आयोजन किया गया था.
सोनीपत में रन फॉर यूथ कार्यक्रम का आयोजन
सांसद रमेश कौशिक ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस दौरान जिलेभर से युवाओं में काफी उत्साह देखा गया. मैराथन में तकरीबन 16 हजार लोगों ने हिस्सा लिया. सांसद रमेश कौशिक ने भारी संख्या में लोगों के पहुंचने पर आयोजकों और प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया.
सोनीपत में बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने दिखाई रन फॉर यूथ मैराथन को हरी झंडी बीजेपी सांसद रमेश कौशिक ने दिखाई हरी झंडी
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर प्रदेश भर में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया गया. सोनीपत जिला की पुलिस लाइन में भी मैराथन दौड़ आयोजित की गई. सुबह 6 बजे से ही मैराथन में भाग लेने के लिए लोगों की काफी भीड़ देखी गई.
स्वामी विवेकानंद की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन
इस दौरान शिक्षा, खेल जगत और अन्य क्षेत्र से ख्याति प्राप्त युवाओं ने मैराथन में हिस्सा लिया. सांसद रमेश कौशिक ने मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. सांसद ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर इस मैराथन का आयोजन देश भर में किया जा रहा है.
ये भी पढ़ें- करनाल: रसूखदारों के अवैध कब्जे पर मेहरबान नगर निगम? गरीबों के आशियाने पर चलाया 'पीला पंजा'
सांसद ने कहा कि इससे देश मजबूत होगा और अगर देश को तरक्की करनी है तो स्वस्थ होना भी बहुत जरूरी है. सांसद ने बताया कि सोनीपत में करीब 16 हजार लोगों ने मैराथन में हिस्सा लिया. उन्होंने मैराथन में हिस्सा लेने पहुंचे युवाओं और आयोजकों का आभार प्रकट किया.