सोनीपत: रविवार को बीजेपी ने गोहाना विधानसभा क्षेत्र में पन्ना प्रमुख कार्यक्रम का आयोजन किया था. इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सोनीपत से बीजेपी प्रत्याशी रमेश कौशिक ने शिरकत की. अब गोहाना के गांव खानपुर में उन्ही की पार्टी के मंडल उपाध्यक्ष उनका विराध कर रहे हैं.
BJP प्रत्याशी रमेश कौशिक का बीजेपी नेता ने किया विरोध - loksabha elections
रविवार को गोहाना में हुई पन्ना प्रमुख सम्मेलन के बीजेपी के खानपुर मंडल के उपाध्यक्ष ने रमेश कौशिक पर आरोप लगाए हैं.
रमेश कौशिक और मंडल उपाध्यक्ष बलवीर सिंह
खानपुर मंडल के उपाध्यक्ष बलवीर ने रमेश कौशिक का विरोध करते हुए कहा कि पिछली बार जब रमेश कौशिक सांसद बने थे तबसे अभी तक गांव का दौरा नहीं किया है. बता दें कि पन्ना प्रमुख कार्यक्रम में बलवीर भी शामिल हुए थे. उनका कहना है कि जब वो रमेश कौशिक से मिलने गए तो उन्हें कहा कि आपको किसने बुलाया है. साथ ही ये भी आरोप लगाया पूरे गांव में शौचालय बनाए पर एक भी पैसा अभी तक नहीं मिला.