हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

टिकन न मिलने पर रूठे दावेदारों को पार्टी ने मना लिया: नरेंद्र सिंह तोमर - सोनीपत निर्मल चौधरी

बीजेपी प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने शुक्रवार को गन्नौर हलके से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 75 प्लस का जो टारगेट लेकर चल रही है उसे पार कर जाएगी.

टिकन न मिलने पर रूठे दावेदारों को पार्टी ने मना लिया: निर्मल चौधरी

By

Published : Oct 5, 2019, 11:05 PM IST

सोनीपत:बीजेपी प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने शुक्रवार को गन्नौर हलके से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और सांसद रमेश कौशिक मौजूद रहे.

क्लिक कर देखें वीडियो

रूठों को मना लिया गया
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 75 प्लस का जो टारगेट लेकर चल रही है उसे पार कर जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि का असर पूरे देश में है और हरियाणा में भी उनकी छवि से लोग प्रभावित हैं. इसलिए प्रदेश की जनता सभी संकीर्णताओं से ऊपर उठकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने से जो दावेदार रूठे है उनमें से अधिकतर को मना लिया गया है और अब बाकी सभी को भी जल्द से जल्द मना लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें: इंद्रजीत दहिया ने जयतीर्थ दहिया पर कसा तंज, कहा- चोर चोरी से जाए हेराफेरी से नहीं

'पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरने की उम्मीद'
वहीं उन्होंने कहा कि बीजेपी ने जिस भरोसे के साथ उन्हें प्रत्याशी बनाया है, वो उस उम्मीद पर खरे उतरेंगे और पार्टी के जितने भी कार्यकर्ता हैं सभी अपने आप को प्रत्याशी मान कर चुनाव लड़ने का काम करेंगे.

कहां कितने नामांकन

रोहतक 90
महेंद्रगढ़ 72
भिवानी 116
गुरुग्राम 85
पलवल 61
मेवात 66
पंचकूला 41
फरीदाबाद 94
जींद 113
अंबाला 76
कुरुक्षेत्र 67
पानीपत 63
रेवाड़ी 63
फतेहाबाद 75
हिसार 167
कैथल 82
झज्जर 95
चरखी दादरी 38
सोनीपत 105
करनाल 98
यमुनानगर 76
सिरसा 103

ABOUT THE AUTHOR

...view details