सोनीपत:बीजेपी प्रत्याशी निर्मल चौधरी ने शुक्रवार को गन्नौर हलके से नामांकन दाखिल किया. इस दौरान उनके साथ केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर और सांसद रमेश कौशिक मौजूद रहे.
रूठों को मना लिया गया
इस दौरान केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर ने जीत का दावा करते हुए कहा कि बीजेपी 75 प्लस का जो टारगेट लेकर चल रही है उसे पार कर जाएगी. वहीं उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की छवि का असर पूरे देश में है और हरियाणा में भी उनकी छवि से लोग प्रभावित हैं. इसलिए प्रदेश की जनता सभी संकीर्णताओं से ऊपर उठकर बीजेपी के पक्ष में मतदान करेगी. इस दौरान उन्होंने कहा कि टिकट न मिलने से जो दावेदार रूठे है उनमें से अधिकतर को मना लिया गया है और अब बाकी सभी को भी जल्द से जल्द मना लिया जाएगा.