सोनीपत:गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश पिस्तौल के बल पर एक युवक से बाइक लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो शेखपुरा गांव का रहने वाला है. वो गुजरात स्थित एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत था. लेकिन लॉकडाउन के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. बुधवार को वो बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम की तलाश में आया था. सुबह करीब 11 बजे औद्योगिक क्षेत्र के फेस 3 में पहुंचा तो बाइक सवार 2 युवक उसके पास आए और उसकी बाइक रूकवा ली.