हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गन्नौर में बदमाश हथियार के बल पर बाइक लूटकर फरार

गन्नौर के बड़ी ओद्योगिक क्षेत्र में बदमाश हथियार के बल पर एक युवक से बाइक लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

bike robbery case in gannaur
गन्नौर में बदमाश हथियार के बल पर बाइक लूटकर फरार

By

Published : Jul 17, 2020, 2:24 PM IST

सोनीपत:गन्नौर के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में बाइक सवार दो बदमाश पिस्तौल के बल पर एक युवक से बाइक लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि वो शेखपुरा गांव का रहने वाला है. वो गुजरात स्थित एक निजी फैक्ट्री में कार्यरत था. लेकिन लॉकडाउन के बाद उसे नौकरी से निकाल दिया गया. बुधवार को वो बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में काम की तलाश में आया था. सुबह करीब 11 बजे औद्योगिक क्षेत्र के फेस 3 में पहुंचा तो बाइक सवार 2 युवक उसके पास आए और उसकी बाइक रूकवा ली.

ये भी पढ़िए:'पहले मजदूरी कराती है कांग्रेस, सत्ता आने पर दिखा देती है बाहर का रास्ता'

पीड़ित ने बताया कि उनमें से एक युवक ने उस पर पिस्तौल तान दी और जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी बाइक लूटकर फरार हो गए. जिसके बाद उसने घटना की शिकायत पुलिस को दी.

वहीं थाना प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. जल्द ही उनका पता लगाकर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details