सोनीपत:पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक को श्रद्धांजलि देने पूर्व सीएम और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा उनके पैतृक गांव आवली पहुंचे. इसके बाद भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गोहाना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान उन्होंने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि मैं प्रजातंत्र को मानने वाला व्यक्ति हूं. विरोध प्रजातंत्र तरीके से करना चाहिए. किसी के साथ मारपीट करने वालों के साथ हम नहीं खड़े हैं. चाहे पंजाब में विधायक की पिटाई का मामला हो या हरियाणा में भी कई ऐसी घटनाएं हैं, जिनका हम कभी भी समर्थन नहीं करते हैं.
पूर्व विधायक किताब सिंह को श्रद्धांजलि देने आवली गांव पहुंचे भूपेंद्र हुड्डा ये भी पढ़िए:गोहाना के पूर्व विधायक किताब सिंह मलिक का निधन, छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुआ था एक्सीडेंट
हुड्डा ने कहा कि प्रजातंत्र में अपनी बात रखने का हर इंसान को अधिकार है. किसी के साथ मारपीट करने का किसी को कोई अधिकार नहीं है. पंजाब में बीजेपी विधायक की पिटाई शर्मनाक है. वहीं 5 राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर प्रतिक्रिया देते हुए नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि चुनाव के नतीजे आने के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कांग्रेस बहुत बड़ी पार्टी है. कांग्रेस कहीं जीतेगी, कहीं पार्टी की हार भी होगी, क्योंकि प्रजातंत्र में हार जीत चलती रहती है.