हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

BJP के घोषणा पत्र पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा का तंज, कहा- पहले 2014 के वादों को पूरा करें - sonipat election news

हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा चुनाव प्रचार करने के लिए सोनीपत के राई पहुंचे. यहां हुड्डा ने बीजेपी के घोषणा पत्र पर चुटकी ली. उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी 2014 के वादों को पूरा करे.

bhupinder singh hooda comments on bjp manifesto

By

Published : Oct 13, 2019, 8:10 PM IST

सोनीपत:हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर सभी पार्टियां पूरी तैयारी के साथ प्रचार में जुट गई हैं. नेता हर रोज प्रदेशभर का दौरा कर लोगों के बीच जा रहे हैं. प्रदेश में अब तक कांग्रेस, इनेलो, बीजेपी सहित कई पार्टियों ने अपने घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं. नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप भी तेज हो गए हैं.

बीजेपी 2014 के घोषणा पत्र के वादे पूरे करे
यहां बीजेपी के घोषणा पत्र को लेकर हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बीजेपी पर निशाना साधा. भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि पहले बीजेपी पार्टी 2014 के घोषणा पत्र में जारी वादों को पूरा करे. बीजेपी ने पुराने वादों में से एक भी वादा पूरा नहीं किया है. वहीं हुड्डा ने कहा कि धारा 370 पुराना मुद्दा है इस पर कानून बन चुका है.

बीजेपी के मेनिफेस्टो पर हुड्डा का तंज

चुनाव प्रचार के लिए राई में भूपेंद्र सिंह हुड्डा
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा राई प्रचार करने पहुंचे. यहां भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने राई से कांग्रेस प्रत्याशी जयतीर्थ दहिया के हक में लोगों से वोट डालने की अपील की और जनता को संबोधित करते हुए कहा कि इस बार हरियाणा की जनता ने कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना लिया है. बीजेपी ने पिछले 5 साल में अपने घोषणा पत्र का एक काम भी नहीं किया.

ये भी पढ़ें:-हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019: बीजेपी के संकल्प पत्र की हर बड़ी बात यहां पढ़िए

हरियाणा के मुद्दों पर चुनाव लड़े बीजेपी
देश में चल रही राष्ट्रवाद और आजादी की बात करते हुए भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि बीजेपी राष्ट्रवाद नहीं प्रदेश के मुद्दों पर चुनाव लड़े. देश को आजाद कांग्रेस ने करवाया. मेरे दादा स्वतंत्रता सैनानी थे. मैं भी राष्ट्रवादी परिवार में पैदा हुआ हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details