हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बरोदा की जनता से मिल रहे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू, बीजेपी को वोट न देने की अपील

कुछ ही वक्त में बरोदा उपचुनाव की तारीख का ऐलान हो सकता है. ऐसे में वोट अपनी ओर करने के लिए कई नेता यहां का दौरा कर चुके हैं. निर्दलीय विधायक बलकाज कुंडू ने भी बरोदा में बीजेपी के खिलाफ वोट करने की अपील की है.

balraj kundu visits baroda constituency for baroda by election
गोहाना के रण में कूदे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू

By

Published : Jul 23, 2020, 1:04 PM IST

सोनीपत/गोहाना:बरोदा विधानसभा उपचुनाव के रण में अब निर्दलीय महम विधायक बलराज कुंडू भी कूद पड़े हैं. वो भी बरोदा विधानसभा के लोगों से जाकर मिल रहे हैं और बीजेपी को वोट ना देने की अपील कर रहे हैं. कुंडू का कहना है कि ये 2 महीना बरोदा वासियों के लिए बोनस का समय है. इस वक्त बीजेपी सरकार से जितना काम लिया जाए, उतना सही है.

गोहाना पहुंचे बलराज कुंडू ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी की कथनी और करनी में फर्क है. बीजेपी जीतने के लिए वादे तो कई करती है, लेकिन सत्ता पर काबिज होने के बाद उसे पूरा नहीं किया जाता है.

गोहाना के रण में कूदे निर्दलीय विधायक बलराज कुंडू, BJP को वोट नहीं देने की अपील

इसके साथ ही कुंडू ने कहा कि 5 महीने पहले बरोदा विधायक के निधन के बाद हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा था कि बरोदा वासियों के लिए मैं ही विधायक हूं, लेकिन बरोदा विधानसभा की जनता की हालत जानने के लिए वो कभी यहां नहीं आए.

ये भी पढ़िए:चंडीगढ़ में नहीं हो रही कोरोना नियमों की पालना, कहीं दुकानदार तो कहीं ग्राहक बेखौफ

कुंडू ने आगे कहा कि अब जब दो महीने में उपचुनाव हो सकता है तो ऐसे में मंत्री यहां पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि जुमलेबाज सरकार बहुत बड़े-बड़े वादे कर रही है. अगर उसमें से कुछ वादे भी पूरे हो जाएं तो काफी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details