हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सनसनीखेजः जिला न्यायालय में सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला - जिला न्यायालय

प्रदेश में बदमाशों का आतंक दिन प्रतिदिन बढ़ता ही नजर आ रहा है. ऐसा लगता है मानो उनके मन से कानून का खौफ ही खत्म हो चुका है.

थाना प्रभारी.

By

Published : Feb 12, 2019, 7:58 PM IST

सोनीपतः जिला न्यायालय परिसर में ही सरकारी कर्मचारी पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि कर्मचारी अपनी ड्यूटी खत्म करके घर जा रहा था, उसी दौरान 5 से 6 बदमाशों ने लोहे की रॉड और लाठी डंडों से उस पर हमला कर दिया.

कर्मचारी डीसी ऑफिस में पीएलए ब्रांच में तैनात है. हमले के बाद कर्मचारी को इलाज के लिए दिल्ली के गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां पीड़ित की हालत गंभीर बताई जा रही है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

सोनीपत के जिला न्यायालय परिसर में जहां एक तरफ बैरिकेड लगे हुए हैं वहीं दूसरी ओर परिसर में ही सरकारी कर्मचारियों के लिए मकान बने बनाए गए हैं.

सरकारी कर्मचारी पर हमला.

बता दें कि बीती देर रात डीसी ऑफिस में तैनात अरविंद नाम का कर्मचारी अपनी ड्यूटी खत्म कर वापस अपने घर जा रहा था. उसी दौरान उस पर 5 से 6 बदमाशों ने हमला कर दिया. बदमाशों के हाथों में लाठी, डंडे और लोहे की रॉड थी.

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आजांच शुरू कर दी है. पुलिस के मुताबिक जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details