सोनीपत: हरियाणा पुलिस के एएसआई कपिल ठाकुर ने इतिहास रचा है. कपिल दुनिया के ऐसे पहले पर्वतारोही बन गए हैं, जिन्होंने एक देश की राजधानी से दूसरे देश की राजधानी तक का सफर अकेले साइकिल पर तय किया और उसके बाद विश्व की सबसे ऊंची पर्वत शृंखला एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया.
सोनीपत जिले के गोहाना शहर के रहने वाले कपिल अपनी साइकिल पर सवार होकर इंडिया गेट से 5 अप्रैल को नेपाल की ओर चले. 14 अप्रैल को कपिल नेपाल की राजधानी काठमांडू पहुंचे. जिसके बाद उन्होंने सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट पर तिरंगा फहराया. वो रास्ते भर में पर्यावरण की सुरक्षा से स्वास्थ्य की सुरक्षा का संदेश देते हुए आगे बढ़े.