हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में मानवता शर्मसार! बैल पर शरारती तत्व ने फेंका ज्वलनशील पदार्थ, बुरी तरह झुलसा बेजुबां - सोनीपत बैल पर हमला

सोनीपत में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. यहां किसी शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ बैल के ऊपर डाल दिया. जिससे बैल बुरी तरह झुलस गया.

attack on bull in sonipat
attack on bull in sonipat

By

Published : Jul 24, 2022, 8:58 PM IST

सोनीपत: जिले में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. बड़ी आद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे बेजुबां बैल पर अज्ञात शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ फेंक (flammable material on bull In Sonipat) दिया, जिसके चलते बैल गंभीर रूप से झुलस गया, इस घटना की जानकारी मिलते ही सोनीपत गौ सेवक मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए गन्नौर बीएसटी गौशाला में ले जाया गया, गौ सेवकों ने इस पूरे मामले की शिकायत पर थाना बड़ी औद्योगिक थाना में दी.

फिलहाल पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार सोनीपत के बड़ी औद्योगिक क्षेत्र में एक बेजुबां बैल पर अज्ञात शख्स ने ज्वलनशील पदार्थ दिया. जिसके चलते वो गंभीर रूप से झुलस गया. जब राहगीरों ने घायल बैल को देखा तो इसकी सूचना गौ सेवा करने वाले युवाओं को दी गई. युवा मौके पर पहुंचे और बैल को इलाज के लिए बीएसटी गौशाला में ले जाया गया, साथ के साथ इस मामले की शिकायत सोनीपत बड़ी थाना पुलिस को भी दी गई.

रविवार का दिन होने के चलते पशु चिकित्सक अवकाश पर है. कल बेजुबां बैल मेडिकल कराया जाएगा, जिसके बाद ये स्पष्ट हो पाएगा कि आखिरकार किस ज्वलनशील पदार्थ से बैल झुलसा है. मामले की जानकारी देते हुए बड़ी थाना प्रभारी प्रवीण कुमार ने फोन पर बताया कि हमें गौ सेवकों ने बैल के झुलसने की शिकायत मिली थी कि किसी शख्स ने बैल पर ज्वलनशील पदार्थ फेंका है. कल बैल का मेडिकल कराया जाएगा और इस मामले की गहनता से जांच की जा रही है. मेडिकल होने के बाद ही सभी तथ्य सामने आएंगे कि आखिरकार बैल पर किस ज्वलनशील पदार्थ से हमला किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details