हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सातवें चरण का चुनाव आज, पंजाब से सटे इलाकों में शराब ठेके बंद - Alcohol contracts were closed

लोकसभा चुनाव अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है. आज सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है. जिसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है और आबकारी विभाग ने अभियान चलाया है.

पंजाब से सटे इलाकों में शराब ठेके बंद

By

Published : May 18, 2019, 8:14 PM IST

Updated : May 19, 2019, 12:05 AM IST

फतेहाबाद:आज लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के रण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होना है. जिसे देखते हुए शासन-प्रशासन पूरी मुस्तैदी से लगा हुआ है और कड़ी सुरक्षा में मतदान कराने के दावे कर रहा है.

आबकारी विभाग ने चलाया अभियान
इसी कड़ी में पंजाब में मतदान शांतिपूर्वक करवाने के लिए पंजाब सीमा से सटे हरियाणा के इलाकों में शराब के ठेके 48 घंटों के लिए बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. टोहाना के जाखल कस्बे में आबकारी कराधान विभाग ने अभियान चलाया और तमाम शराब के ठेके और बीयर बार की चेकिंग की गई.

क्लिक कर देखें वीडियो

ये भी पढ़ें: 13 मई से अबतक 56 मिलीलीटर बारिश दर्ज, मॉनसून के देर से आने की उम्मीद

आदेश न मानने पर होगी सख्त कार्रवाई
आबकारी एवं कराधान विभाग के कमिश्नर वीके शास्त्री ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशों पर पंजाब से सटे इलाकों में शराब की बिक्री पर पूरी तरह बैन लगाया गया है. उन्होंने बताया कि अगर कोई शराब विक्रेता विभाग के आदेशों को नजरअंदाज करते पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और 7 दिनों के लिए ठेका सील कर दिया जाएगा.

Last Updated : May 19, 2019, 12:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details