अजय सिंह चौटाला मीडियाकर्मियों से बात करते हुए. सोनीपत:2024 में पहले तो लोकसभा चुनाव होने हैं और उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव, जिसको लेकर हरियाणा में सभी पार्टियां अभी से तैयारियां शुरू कर चुकी हैं. भारतीय जनता पार्टी के साथ-साथ गठबंधन में सरकार से जाने वाली जननायक जनता पार्टी भी आगामी चुनाव के लिए अपनी तैयारियों में कोई कसर नहीं छोड़ रही है और आज अपने कार्यकर्ताओं में जोश भरने के लिए जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह सोनीपत पहुंचे और कार्यकर्ताओं में आगामी चुनाव के लिए तैयार रहने के लिए जोश भरा.
वहीं, जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर चल रहे बवाल पर उन्होंने भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाने पर ले लिया. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम को खत्म किया था. इस साल देश के दो प्रदेशों में विधानसभा चुनाव होने हैं और आगामी साल में पहले तो लोकसभा चुनाव होंगे और उसके बाद हरियाणा में विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं जिसको लेकर सभी पार्टियां अपनी ताकत झोंक रही है और सभी पार्टियों ने चुनावों के लिए ताल ठोक दी है.
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह आज सोनीपत के एक निजी गार्डन में कार्यकर्ताओं की बैठक लेने पहुंचे. जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय सिंह चौटाला व प्रदेश अध्यक्ष निशांत सिंह ने अपने कार्यकर्ताओं को आगामी चुनाव के लिए तैयारियां करने की सलाह दी और कहा कि जननायक जनता पार्टी भी अन्य पार्टियों की तरह अगर चुनाव की तैयारियां कर रही है और जनसंपर्क अभियान के तहत कार्यक्रम किए जा रहे हैं. जननायक जनता पार्टी और भारतीय जनता पार्टी का गठबंधन मजबूती के साथ खड़ा है और आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव में एक साथ चुनाव लड़ेंगे.
इसके साथ ही अजय सिंह चौटाला ने ओल्ड पेंशन स्कीम पर चल रहे बवाल पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में ओल्ड पेंशन स्कीम को बंद करने का काम भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने ही किया है और इंडियन नेशनल लोकदल वह जननायक जनता पार्टी के एक होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि यह फैसला ओम प्रकाश चौटाला के हाथ में है, तो अभय सिंह चौटाला की पदयात्रा पर उन्होंने कहा कि हर राजनीतिक दल को अपने कार्यक्रम रखने का हक है.
ये भी पढ़ें-Rohtak में ई-टेंडरिंग के विरोध में बवाल, सरपंचों ने रोड जाम कर जताया विरोध