हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला पर कृषि मंत्री का तंज, कहा- लोग जुमलेबाजी में नहीं आते - जुमलेबाज नेता अभय चौटाला

कृषि मंत्री जेपी दलाल ने सोनीपत के बरोदा हलके के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. इस दौरान इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला और विपक्ष पर जमकर निशाना साधा.

agriculture minister jp dalal comments on abhay chautala
अभय चौटाला पर कृषि मंत्री का तंज

By

Published : Aug 24, 2020, 8:33 PM IST

सोनीपत: बरोदा उप चुनाव को लेकर सभी नेता और मंत्रियों के दौरे तेज हो गए हैं. इनेलो हो, कांग्रेस हो या बीजेपी-जेजेपी गठबंधन सरकार. सभी हर रोज दौरा कर जनता से बड़े-बड़े वादे कर रहे हैं. सोमवार को कृषि मंत्री और बरोदा उप चुनाव के लिए प्रभारी बनाए गए जेपी दलाल इन दिनों चुनाव को लेकर पूरी शिद्दत से लगे हुए हैं. इस बार उप चुनाव का पुरा जिम्मा दलाल के कंधो पर है.

सोमवार को बरोदा विधानसभा के कटोरा गांव में कृषि मंत्री जेपी दलाल पहुंचे और वहां की जनता से समस्याएं जानी, साथ ही अधिकारियों को जनता की समस्याओं के समाधान के निर्देश दिए. इसके बाद कृषि मंत्री ने बरोदा के करीब आधा दर्जन गांवों का दौरा किया.

अभय चौटाला पर कृषि मंत्री का तंज, देखें वीडियो

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए कृषि मंत्री ने कहा कि वो लोगों से उनकी समस्याएं जानने के लिए आए थे. जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा. साथ ही उन्होंने लोगों से अपील की कि यहां की जनता बीजेपी को जीत दिलाए जिससे कि भाजपा जो विधायक बने वो बीजेपी के कंधे से कंधा मिलकर बरोदा का विकास कर सके.

कृषि मंत्री ने अभय सिंह चौटाला पर पलटवार करते हुए कहा कि एक विधायक बनने से अभय सिंह चौटाला कह रहे हैं कि सरकार की उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी. वो लोगों के बीच में जुमले फैला रहे हैं. सबको पता है कि हमारी सरकार में 58 विधायक मौजूद हैं. एक विधायक बनने से सरकार नहीं पलटती. लोगों के बीच में जाकर विपक्षी और अभय चौटाला इस तरह के बयान देकर भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें:-सीएम खट्टर मिले कोरोना पॉजिटिव, तीन दिन से थे होम क्वारंटाइन

ABOUT THE AUTHOR

...view details