सोनीपत: वकील और पुलिस के बीच खींचातानी बढ़ गई है. सोनीपत कोर्ट कॉम्प्लेक्स के चारों तरफ वकीलों की हड़ताल के चलते पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है. वहीं सोनीपत बार एसोसिएशन वर्क सस्पेंड पर चल गई है. वकीलों के प्रधान का आरोप है कि सोनीपत एसपी ने उनके एक वकील के साथ बदतमीजी की है.
कोर्ट कॉम्प्लेक्स के बाहर पुलिस की तैनाती
सोनीपत कोर्ट कॉम्प्लेक्स और बार एसोसिएशन में जहां एक तरफ सोनीपत कोर्ट कॉम्प्लेक्स के चारों तरफ पुलिस फोर्स की तैनाती कर दी गई है वहीं दूसरी तरफ वकीलों ने बार एसोसिएशन में सोनीपत एसपी के खिलाफ एक मीटिंग कर वर्क सस्पेंड कर इसका विरोध जताया है.
वकीलों ने किया विरोध
वकीलों का आरोप है कि सोनीपत एसपी का जो व्यवहार है वो वकीलों के खिलाफ बदतमीजी से पेश आ रही हैं. इसके चलते उन्हें वर्क सस्पेंड करना पड़ा जब तक एसपी का तबादला है, यहां से नहीं हो जाता हम ऐसे ही वर्क सस्पेंड रखेंगे.