सोनीपत: बेटी बचाओं, बेटी पढाओं अभियान में मंगलवार को मुख्यमंत्री के सलाहकार रहे डॉ.योगेंद्र मलिक ने सोनीपत की दीनबंधु छोटू राम विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने 12 हरियाणा बटालियन एनसीसी यूनिट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकीकरण विषय पर व्याख्यान में बतौर मुख्य वक्ता के तौर पर संबोधित किया.
इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर मलिक ने कहा कि भारत की गणना विश्व के सबसे बडे देशों में से एक के रुप में की जाती है हमारे देश की सेना और एनसीसी देश को राष्ट्रीय एकता के सूत्र में पिरोने का कार्य करती है. किसी भी राज्य का युवा अगर एनसीसी या सेना की वर्दी पहनता है तो वह देश की सीमाओं पर हमारे राष्ट्र का प्रतिनिधित्व करता है, जो राष्ट्रिय एकीकरण की पहचान है.
उन्होंने कहा कि राष्ट्र ध्वज भी हमें एकता के सूत्र में बांधने का कार्य करता है. राष्ट्र ध्वज हमारे युवाओं के अंदर राष्ट्रियता की भावना पैदा करने का कार्य करता है. राष्ट्र भाषा हिंदी के प्रति समान रूप से श्रद्धा भी हमें राष्ट्रीय एकीकरण के सूत्र में बांधने का कार्य करती है. डॉ. मलिक ने कहा कि हमारे देश में ऋषियों, साधुओं और सन्यासियों के प्रति श्रद्धा का भाव रहता है. आजादी से पूर्व आसाम के संत श्रीमद शंकर देव ने भी पूरे देश के भ्रमण के बाद कहा था कि बहुत जन्मों के बाद महापुण्य एकत्रित होने के बाद ही भारत भूमि पर जन्म होता है, उन्होंने ये नहीं कहा था कि आसाम में जन्म होता है.