हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

यमुना का जलस्तर बढ़ने से सोनीपत में 'संकट', प्रशासन ने बिना सुविधा दिए खाली कराए कई गांव! - सोनीपत में कई गांव खाली कराए

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने गांव तो खाली करा दिया था, लेकिन कोई सुविधा नहीं दी और उन्हें खाना भी अपने घर पर ही वापस आकर खाना पड़ा.

यमुना का जलस्तर बढ़ने से सोनीपत में 'संकट'

By

Published : Aug 20, 2019, 10:57 PM IST

सोनीपत: यमुना नदी का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके चलते प्रशासन अलर्ट पर है. यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण प्रशासन ने एहतियात के तौर पर यमुना नदी से लगते गांव टोकी को सोमवार को खाली करवा दिया था, लेकिन ग्रामीण वापस गांव लौट आए हैं.

प्रशासन ने बिना सुविधा दिए खाली कराया गांव, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें- 29 अगस्त को सीएम की जन आशीर्वाद यात्रा पहुंचेगी नूंह, जाकिर हुसैन तैयारियों में जुटे

ग्रामीणों ने बताया कि प्रशासन ने गांव तो खाली करा दिया था, लेकिन कोई सुविधा नहीं दी और उन्हें खाना भी अपने घर पर ही वापस आकर खाना पड़ा. ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन सिर्फ नाम के दावे कर रहा है. हकीकत में कुछ भी नहीं हो रहा है. जिसकी वजह से बहुत परेशानी हो रही है.

ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार को पुलिस ने डरा धमका कर उनसे गांव खाली कराया था. वहीं तहसीलदार हवा सिंह भी सुविधाएं देने की बात कह रहे हैं. तहसीलदार ने कहा कि ग्रामीणों के आरोप बेबुनियाद हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details