सोनीपत: गोहाना नगर परिषद के चुनाव के लिए हलचल शुरू हो गई है. इसी के तहत अधिकारियों ने मतदाता सूची के लिए पूर्ण निरीक्षक का कार्य शुरू कर दिया है. जिसकी जिम्मेदारी बीएलओ और सुपरवाइजर को सौंपी गई है.
उन्होंने विधानसभा की मतदाता सूची और अन्य सामग्री दी है. वो बूथ के अनुसार घर-घर जाकर मतदाताओं के वार्ड सर्वे करेगी. इसके साथ ही मत शिफ्टिंग व मतदाताओं की मृत्यु का ब्यौरा दर्ज करेंगे. ये कार्य 31 मार्च तक पूरा किया जाएगा.
गोहाना नगर परिषद चुनाव की तैयारियों में जुटा प्रशासन, देखें वीडियो ये भी पढे़ं-अंबाला डिवीजन: होली को लेकर रेलवे ने चलाई स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें लिस्ट
नगर परिषद अधिकारी राजेश वर्मा ने बताया कि नगर परिषद में चुनाव की तैयारियां अभी से शुरू कर दी है. इसी को लेकर आज बीएलओ और सुपरवाइजर के साथ मीटिंग का आयोजन किया गया है.
उन्होंने कहा कि बीएलओ और सुपरवाइजर को विधानसभा की मतदाता सूची देकर घर-घर जाकर जानकारी जुटाने की जिम्मेदारी दी है. उनकी टीम घर-घर जाएगी और मतदाताओं की जानकारी इकट्ठा करगी. ये कार्य 31 मार्च तक चलेगा.