हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

खरखौदा में अवैध हथियार के साथ एक आरोपी गिरफ्तार - Kharkoda illegal weapon accused arrested

खरखौदा में पुलिस ने अवैध हथियार के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से तलाशी लेने पर एक अवैध देशी पिस्तौल बरामद की गई.

Accused arrested with illegal weapon in kharkhoda
Accused arrested with illegal weapon in kharkhoda

By

Published : Nov 8, 2020, 7:52 PM IST

सोनीपत: अवैध हथियारों की धरपकड़ अभियान के अन्तर्गत अवैध हथियार सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान अंकुर नाम के रूप में हुई है, जो सोनीपत के भोगीपुर का रहने वाला है.

खरखौदा थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि थाने का मुख्य सिपाही संदीप अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों और असामाजिक तत्वों की खोज में सांपला बाइपास खरखौदा की सीमा में मौजूद था कि इन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया.

इसको काबू करके नाम व पता पूछा तो अपनी पहचान अंकुर के रूप में हुई है. तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक अवैध देशी पिस्तौल मिला. गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के अन्तर्गत थाना खरखौदा में अभियोग दर्ज किया गया.

अनुसंधान टीम द्वारा गिरफ्तार आरोपी से शुरूआती पूछताछ करने पर अपने किए अपराध की बात को कबूल करते हुए बताया कि इस अवैध हथियार को कुलदीप निवासी थाना खुर्द के मकान से चोरी करके लाया था. गिरफ्तार आरोपी को न्यायालय में पेशकर न्यायालय के आदेशानुसार न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें- खरखौदा में नकली शराब बनाने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details