हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना-जींद रोड पर सड़क हादसा, महिला समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल - गोहाना जींद रोड पर सड़क हादसा

जींद और खन्दराई मोड पर गलत साइड से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला समेत व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई है दोनों की हालत गंभीर है.

accident on gohana jind road
गोहाना जींद रोड पर सड़क हादसा

By

Published : Feb 18, 2020, 3:12 PM IST

सोनीपतःगोहाना में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. शहर के जींद और खन्दराई मोड पर गलत साइड से आ रही पिकअप ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला समेत व्यक्ति को गंभीर रूप से चोट आई है दोनों की हालत गंभीर है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उन्हें खानपुर महिला मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया.

ऐसे हुआ दर्दनाक हादसा

जींद निवासी अंकित ने बताया कि वो गोहाना की तरफ आ रहे थे तभी एक मोटरसाइकिल सवार उनसे आगे चल रहा था. इस दौरान सामने से गलत साइड से आर रही पिकअप ने अचानक से साइड काट दी. जिससे उनकी टक्कर हो गई.

इसमें एक महिला समेत एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. जिनको नागरिक अस्पताल लाया गया. यहां से महिला मेडिकल कॉलेज खानपुर रेफर कर दिया है. पूरा मामला गोहाना के खन्दराई मोड का है.

आरोपी की जांच में जुटी पुलिस

घटना की सूचना तुरंत पुलिस कोदी गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस पीड़ितों के बयान के आधार पर मामले की जांच में जुटी है. पुलिस के मुताबिक आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है.

ये भी पढे़ंःफरीदाबाद-मलरेणा रोड पर भीषण सड़क हादसा, एक की मौत दो घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details