हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

अभय चौटाला का बयान, 'खिलाड़ी ही नहीं शहीदों का भी BJP ने किया अपमान' - शहीद

अभय चौटाला ने एक बार फिर प्रदेश सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने सरकार पर शहीदों को अपमानित करने का आरोप लगाया है.

अभय चौटाला का बयान, 'खिलाड़ी ही नहीं शहीदों का भी BJP ने किया अपमान'

By

Published : Jul 6, 2019, 11:31 PM IST

सोनीपत: प्रदेश सरकार पर खिलाड़ियों की अनदेखी का आरोप लग रहा है. बजरंग पूनिया से लेकर विनेश फौगाट तक कई खिलाड़ी हरियाणा सरकार और खेल नीति के खिलाफ ट्वीट कर चुके हैं. यहां तक की विरोधी भी सरकार पर हमलावर हो रहे हैं. इसी कड़ी में इनेलो नेता अभय चौटाला ने भी प्रदेश सरकार पर निशाना साधा है.

प्रदेश सरकार पर अभय चौटाला का निशाना

'खिलाड़ी ही नहीं, शहीदों का भी किया अपमान'
सोनीपत पहुंचे अभय चौटाला ने कहा कि बीजेपी ने हर वर्ग का अपमान किया है. चाहे वो व्यापारी हो, खिलाड़ी हो या फिर देश का गौरव कह जाने वाले शहीद. बीजेपी हर किसी को अपमानित कर रही है. उन्होंने आगे कहा कि बीजेपी को घमंड हो चुका है और विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी को जरूर सबक सिखाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details