सोनीपत: सीआईए की टीम ने अवैध हथियार के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी की पहचान जमाल पुत्र सरदार सिंह के रूप में हुई है. सी.आई.ए.-1 के मुख्य सिपाही राजेश कुमार ने बताया कि अपराधियों एवं असामाजिक तत्वों की खोज में उनकी टीम जी.टी. रोड सनपेड़ा मोड़ की सीमा पर मौजूद थी. इसी दौरान उन्हें एक युवक संदिग्ध अवस्था में घूमता दिखाई दिया. जिसकी तलाशी के दौरान एक अवैध देशी पिस्तौल मिला.
सोनीपत में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार
सोनीपत पुलिस ने अवैध हथियार के साथ के बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाश के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया. यहां से उसे जेल भेज दिया गया.
सोनीपत में अवैध हथियार के साथ के बदमाश गिरफ्तार
आरोपी ने पूछताछ के दौरान बताया कि अवैध हथियार उसने गांव के सुनिल से लिया था. जो हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा है. राजेश कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया. जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. राजेश कुमार ने बताया कि घटना में संलिप्त अन्य आरोपी को भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
ये भी पढ़ें:बरोदा के रण में 14 प्रत्याशी भरेंगे हुंकार, कपूर नरवाल समेत 3 नामांकन वापस