सोनीपत: देवराज कुंडली बॉर्डर (DEVRAJ KUNDLI BORDER) पर बनी किसानों की झोपड़ी में आग लग गई. आग की वजह से झोपड़ी में रखा सारा सामान राख हो गया. सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह से झोपड़ी और उसमें रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. बता दें कि तीन कृषि कानून को लेकर किसान लगातार धरने पर बैठे हैं. किसानों ने गर्मी, सर्दी और बरसात से बचने के लिए धरना स्थल पर झोपड़ी बनाई हैं. इन्हीं एक झोपड़ी में देर रात आग लग गई. (अपडेट जारी)
देवराज कुंडली बॉर्डर पर किसानों की झोपड़ी में लगी भयंकर आग, देखें वीडियो - किसान प्रदर्शन देवराज कुंडली बॉर्डर
देवराज कुंडली बॉर्डर (DEVRAJ KUNDLI BORDER) पर बनी किसानों की झोपड़ी में आग लग गई.
FARMER HUT FIRE