सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. हर रोज बड़ी संख्या में मरीज मिल रहे हैं. वहीं मंगलवार को तो जिले में कोरोना बम फूट पड़ा. मंगलवार को सोनीपत में कोरोना के 93 नए मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के साथ ही कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 3957 हो गई है. जिला उपायुक्त ने ये जानकारी दी.
उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोनीपत में एक बार फिर से कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों में वृद्धि दर्ज की गई है. कोरोना वायरस के नये मामले जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में पाये गये हैं.
शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सर्वाधिक मामले सेक्टर क्षेत्रों में मिले हैं. सेक्टर-15 में सर्वाधिक 6 नये कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं जबकि सेक्टर-12 में 5 तथा सेक्टर-13 में पांच और सेक्टर-14 में भी पांच नए कोरोना संक्रमित मिले है.
इनके साथ ही शहरी क्षेत्र में टस्कान सिटी में तीन, सिक्का कालोन में एक, एल्डिको सोसायटी में एक, दहिया कालोनी में एक, मोहल्ला कलां में एक, जनता कालोनी में एक, देवडू रोड स्थित शिव कालोनी में एक, आर्य नगर सोनीपत में एक, लघु सचिवालय में एक, गन्नौर के शहरी क्षेत्र बीएसटी कालोनी में एक, आदर्श नगर सोनीपत में एक, वर्धमान सोसायटी में तीन, ज्ञान नगर में एक तथा पुलिस लाइन में एक नया कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है.
ये भी पढ़ें-'सरकार लाएगी राइट टू रिकॉल बिल, पंचायती चुनाव पर होगा लागू'
ग्रामीण क्षेत्र के तहत छतेहरा गांव में सर्वाधिक 9 नए कोरोना संक्रमित मरीज पाए गए हैं. इसके बाद माहरा गांव में भी पांच नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ग्रामीण क्षेत्र के अन्तर्गत ही मुरथल में दो, सीआरपीएफ कैम्प में एक, बोहला में एक, राई में चार, प्याऊ मनियारी में एक, जाटी में एक, बिसवांमील में एक, भैंसवाल कलां में एक, और महमूदपुर में एक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाया गया है.