हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में मिले कोरोना के 90 नए मामले, एक्टिव मरीजों की संख्या हुई 503 - सोनीपत कोरोना न्यूज

सोनीपत में सोमवार को कोरोना के 90 नए मामले सामने आए. जिसके बाद जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 503 हो गई है.

90 new corona cases found in sonipat
सोनीपत में मिले कोरोना के 90 नए मामले

By

Published : Jul 6, 2020, 10:29 PM IST

सोनीपत:जिले में लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं. सोमवार को कोरोना के 90 नए मामले सामने आए. जिनमें से पिथोपरा गांव में एक परिवार के पांच बच्चे तो लहराड़ा गांव में पिता सहित उसके दो मासूम बेटे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 503 हो गई है.

जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि सोमवार को मिले कोरोना के नए मामलों के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 1644 हो गई है. जिले में कोरोना के नए मामले शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिले हैं. उन्होंने बताया कि सोमवार को संक्रमित मिले सभी मरीजों के संपर्क में आए लोगों का स्वास्थ्य विभाग पता लगा रहा है. उपायुक्त ने बताया कि कोरोना मरीजों के परिजनों को भी क्वारंटाइन किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: हरियाणा: सोमवार को 11 लोगों की मौत, अब तक 13 हजार से ज्यादा मरीज रिकवर

वहीं हरियाणा में कोरोना के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं. सोमवार को प्रदेश में 499 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. इन मरीजों के मिलने से प्रदेश में कोरोना संक्रमित एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3893 हो गया है. सोमवार को प्रदेश में 123 फरीदाबाद, 109 गुरुग्राम, 104 रोहतक, 82 सोनीपत, 13 नूंह, 12 पलवल, 9 कैथल और 8 झज्जर में मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details