हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वायरस की रफ्तार हुई कम, गोहाना बरोदा क्षेत्र के 59 गांव हुए कोरोना मुक्त

सोनीपत जिले के कई क्षेत्रों में कोरोना की रफ्तार कम हो चुकी है. यहां गोहाना, बरोदा क्षेत्र में 83 गांव लगते हैं जिनमें से 59 गांव कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं.

gohana corona free villages
baroda corona free villages

By

Published : Jun 7, 2021, 5:38 PM IST

सोनीपत/गोहाना:कोरोना वायरस की रफ्तार अब धीरे-धीरे कम होती जा रही है. गोहाना और बरोदा क्षेत्र की बात की जाए तो यहां पर अब 83 गांव में से 59 गांव में कोरोना वायरस के केस नहीं मिल रहे हैं. अब ये गांव कोरोना वायरस से मुक्त हो चुके हैं, और बाकी बचे गांवों में भी एक दो ही केस मिल रहे हैं.

गोहाना एसडीएम प्रदीप कुमार ने बताया कि गोहाना, बरोदा क्षेत्र में 83 गांव लगते हैं जिनमें से 59 गांव कोरोना मुक्त हो चुके हैं. बचे गांवों में भी एक दो कोरोना पॉजिटिव मरीज हैं जिनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है. अब इन इलाकों में कोरोना की रफ्तार कम हो गई है.

कोरोना की रफ्तार हुई कम, गोहाना बरोदा क्षेत्र के 59 गांव हुए कोरोना मुक्त

ये भी पढ़ें-हरियाणा में देश की सबसे कम उम्र की बच्ची ने दी कोरोना को मात

उन्होंने कहा कि अप्रैल और मई में अभी तक 3022 लोग कोरोना वायरस पॉजिटिव मिल चुके हैं. इनमें से ज्यादातर मरीज ठीक हो चुके हैं. अभी हमारे पास सब डिवीजन में करीब 42 कोविड-19 एक्टिव मरीज हैं.

गोहाना बरोदा क्षेत्र में वैक्सीनेशन की बात की जाए गोहाना पीएचसी में शहर और गांव में 30 प्रतिशत वैक्सीनेशन की जा चुकी है, भैंसवाल पीएचसी में भी 30 प्रतिशत लोगों का वैक्सीनेशन किया जा चुका है. सबसे ज्यादा मुंडलाना पीएचसी में 43 प्रतिशत वैक्सीनेशन किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-कोरोना की तीसरी लहर का बच्चों पर नहीं पड़ेगा ज्यादा असर, चंडीगढ़ पीजीआई के डॉक्टर का दावा

ABOUT THE AUTHOR

...view details