सोनीपत: जिले में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. पिछले कई दिनों से बड़ी संख्या में नए मरीज सामने आ रहे हैं. वहीं मंगलवार को भी जिले में 48 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं. नए मरीजों के मिलने के बाद सोनीपत में कोरोना मरीजों की संख्या 3377 हो गई है. उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि मंगलवार को मिले कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मामलों में 17 महिला मरीज भी शामिल हैं.
मंगलवार को यहां मिले नए मरीज
नए मामले जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत माडल टाउन सोनीपत में दो नए कोरोना संक्रमित मरीज, सेक्टर-12 सोनीपत में दो, पटेल नगर में एक, सीआपीएफ कैंप में एक, आरके कॉलोनी सोनीपत में एक, महावीर कॉलोनी में एक, बत्रा कॉलोनी में चार, कबीरपुर में दो, सिक्का कॉलोनी में एक, कोट मोहल्ला में एक, न्यू नंदवानी नगर में एक, शंकर कॉलोनी में एक तथा प्रभू नगर में एक पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
ये भी पढ़ें:-लापरवाही! करनाल में सरकारी आदेशों को ठेंगा दिखा खोला गया स्कूल
वहीं ग्रामीण क्षेत्र के तहत किशनपुरा गन्नौर में एक, पीपली में एक, मोहाना में एक, मुरथल में एक, गोहाना में एक, कुण्डली में एक, उत्तम नगर गोहाना में चार, इंद्र गढ़ी गोहाना में पांच, आदर्श नगर गोहाना में एक, खाण्डा में दो, बजाना कलां में एक, सनसाईन काउंटी कुण्डली में एक, नाथूपुर में एक, मैक्स हाईट्स कुण्डली में दो, सिसाना में एक, ब्राह्मण चौपाल के पास वार्ड नम्बर-13 खरखौदा में एक तथा कुण्डली औद्योगिक क्षेत्र में एक नया पॉजिटिव मरीज पाया गया है.
इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में भी कोरोना वायरस के तीन नए पॉजिटिव मरीज पाये गये हैं. मंगलवार को मिले नए मरीजों की ट्रैवल हिस्ट्री व अन्य जानकारियां एकत्रित की जा रही हैं. इसके अलावा नए मरीजों के संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है. वहीं उपायुक्त ने कोरोना के खतरे को देखते हुए लोगों से बेवजह घर से बाहर ना निकलने की अपील भी की है.
ये भी पढ़ें-मंगलवार को हरियाणा में रिकॉर्ड 798 नए केस, मौत का आंकड़ा 500