हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

गोहाना में 45 वर्षीय महिला की तेजधार हथियार से हत्या - gohana butana village woman murder

बुटाना गांव में संतोष नाम की 45 वर्षीय महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक संतोष के बेटे के बयान पर गांव के दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

gohana woman murder
gohana woman murder

By

Published : Jan 14, 2021, 4:17 PM IST

सोनीपत: जिले में बदमाशों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं. जिले का क्राइम ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है. ताजा मामला गोहाना के बुटाना गांव से सामने आया है. यहां बुटाना गांव में संतोष नाम की 45 वर्षीय महिला की तेजधार हथियार से हत्या कर दी गई. पुलिस ने मृतक संतोष के बेटे के बयान पर गांव के दो व्यक्तियों पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

मृतिका के बेटे शंकर ने बताया कि मेरा भाई तेजवीर बाहर कमरे में सो रहा था. मेरी मां घर के अंदर कमरे में सो रही थी. सुबह 10:00 बजे मेरा भाई घर के अंदर गया तो मेरी मां मृतक पड़ी हुई थी, उसके शरीर पर चार से पांच बार तेजधार हथियार से वार किए गए हैं.

ये भी पढे़ं-ग्राम सचिव परीक्षा नकल मामला: आरोपी जितेंद्र ने WhatsApp के जरिए भेजी थी उत्तर कुंजी

पुलिस जांच अधिकारी संजय ने बताया कि सूचना मिली थी कि गांव बुटाना में एक महिला की हत्या की गई है. मौके पर जाकर देखा तो संतोष नाम की महिला की तेजधार हथियार से हत्या की गई थी.

मृतक के बेटे तेजवीर के बयान पर मामला दर्ज कर लिया है. गांव के ही 2 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि जल्द से जल्द आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा. मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details