हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में मंगलवार को मिले 39 नए मरीज, कुल संख्या हुई 3,045 - sonipat latest corona update

मंगलवार को सोनीपत में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिनमें से कुछ गांव और कुछ शहर के इलाकों से मिले हैं.

39 new corona patient found in sonipat
सोनीपत कोरोना अपडेट

By

Published : Aug 4, 2020, 10:16 PM IST

सोनीपत: सरकार ने जब से अनलॉक में छूट दी है. तब से दिल्ली से सटे सोनीपत जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. मंगलवार को भी सोनीपत जिले में 39 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. जिसके साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3,045 हो गई है. इस बात की जानकारी जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी.

जिला उपायुक्त की ओर से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार सोनीपत जिले में गुरुग्राम और फरीदाबाद के बाद सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित मरीज सोनीपत में हैं. जिनमें से करीब 2,664 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. मंगलवार को ही सोनीपत में 46 मरीज ठीक हुए हैं. जिनको स्वास्थ्य विभाग ने ऐहतियात के तौर पर होम क्वारंटीन किया है. वहीं सोनीपत जिले में अब तक 33 लोगों की जान कोरोना की वजह से जा चुकी है.

उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस के नए केस शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों से हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-44 स्थित शिवा ढाबा में कोरोना वायरस के तीन पॉजिटिव मरीज मिले हैं.

  • सेक्टर-15 में दो संक्रमित व्यक्ति
  • गोहाना के शहरी क्षेत्र में सेक्टर-7 के अंतर्गत चोपड़ा कॉलोनी में एक
  • नवीन व.मा. विद्यालय के निकट बाबा कॉलोनी में एक
  • सेक्टर-12 में एक
  • जीवन विहार एक्सटेंशन गली नंबर-6 एफ में एक
  • तारा नगर में एक
  • ऋषि कॉलोनी में एक
  • दुर्गा कॉलोनी में एक पॉजिटिव मरीज मिला है

ग्रामीण क्षेत्र में मरीज

  • जागसी गांव में ही चार नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले
  • खंदराई गांव में एक मरीज मिला
  • राजलू गढ़ी में एक मरीज
  • अहिर माजरा में एक
  • दीपालपुर में एक
  • सिकंदरपुर माजरा में एक
  • गुमड़ में एक
  • गन्नौर पुलिस थाना में एक
  • हरसाना में एक
  • मुरथल में दो
  • भदाना में एक संक्रमित व्यक्ति मिला.

इनके अलावा विभिन्न क्षेत्रों में करीब 12 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिनके कॉन्टैक्ट ट्रेस किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details