हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में कोरोना से 35वीं मौत, कुल मरीज हुए 3329 - सोनीपत कोरोना अपडेट

सोनीपत में कोरोना वायरस के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. जिले में हर रोज बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ रहे हैं. सोमवार को जिले में जहां 36 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं तो वहीं कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी हुई है.

sonipat corona
sonipat corona

By

Published : Aug 10, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Aug 10, 2020, 8:12 PM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर लगातार जारी है. सोमवार को सोनीपत में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद जिले में कोरोना मृतकों की संख्या बढ़कर 35 हो गई है. वहीं जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 3329 हो गई है.

सोनीपत में अब तक 35 की मौत

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि जिला सोनीपत में सोमवार को कोरोना संक्रमण से एक व्यक्ति की मृत्यु दर्ज की गई है. मृतक जयनारायण की आयु 78 वर्ष की थी, जो कि खरखौदा खंड के गांव बिधलान काे निवासी थे. जयनारायण ने उपचार के दौरान आज सुबह दम तोड़ दिया. उन्होंने कहा कि जिले में कोरोना मृतकों का कुल आंकड़ा 35 हो गया है. जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त आंकड़ों के आधार पर उपायुक्त ने यह जानकारी दी.

ये भी पढ़ें-'आइसोलेशन वार्ड में 16 दिनों से नहीं आया पानी', मरीज ने किया वीडियो वायरल

उपायुक्त ने कहा कि सोनीपत में सोमवार को सांयकाल तक कोविड-19 के 36 नए पॉजिटिव केस दर्ज किये गये हैं. ऐसे में अब जिले में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों का कुल आंकड़ा बढ़कर 3329 हो गया है. कोरोना वायरस के नए पॉजिटिव मामलों में 13 महिला मरीज भी शामिल हैं.

सोमवार को यहां मिले नए मरीज

नये मामले जिले के शहरी व ग्रामीण दोनों क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत भगतपुरा में तीन नये संक्रमित मरीज, सिक्का कालोनी में तीन, आवासीय सोसायटी किंग्सबरी में दो, अशोक नगर में तीन, आवासीय सोसायटी टूलिप ग्रेंड में एक, माडल टाउन में चार, इंडियन कालोनी में एक और सुजान सिंह पार्क क्षेत्र में एक नया पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

ग्रामीण क्षेत्र के तहत छतेहरा गांव में एक पॉजिटिव मरीज, राई में दो, गन्नौर में एक, टिकोला में एक, सैय्याखेड़ा में एक, जाजी में एक, पबसरा में एक, औद्योगिक क्षेत्र बड़ी के फेज-1 में दो, बड़ी गांव में तीन तथा शाहपुर में एक और बरोदा में भी एक नया संक्रमित मरीज मिला है. साथ ही एक अन्य क्षेत्र में भी एक नया पॉजिटिव मरीज पाया गया है.

ये भी पढ़ें-नूंह में कोरोना के 6 मरीज हुए डिस्चार्ज, 90 के पार पहुंचा रिकवरी रेट

Last Updated : Aug 10, 2020, 8:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details