सोनीपत:दिल्ली बॉर्डर पर स्थित सोनीपत जिले में भी कोरोना कोहराम मचा रहा है. गुरुवार को सोनीपत में कोविड-19 कोरोना वायरस के 35 नये कोरोना पोजिटिव केस मिले हैं. वहीं 2 महिलाओं की संक्रमण की वजह से मौत हो गई है.
गुरुवार को आए ताजा आंकड़ों के बाद जिले में अब कुल 1096 कोरोना पोजिटिव मामले हो गए हैं. गुरुवार को सामने आए नए मामलों के बारें में जिला उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने जानकारी दी. कोरोना संक्रमण के नये मरीजों में 12 महिला मरीज और कुल 23 पुरुष मरीज मिले हैं.
गुरुवार को दो महिलाओं ने तोड़ा दम
जिला स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने बताया कि सोनीपत जिला में दो कोरोना संक्रमित महिलाओं ने दम तोड़ दिया है. वहीं आज तक पूरे जिले से 15 लोगों की मौत हो चुकी है.
हरियाणा में 198 मरीजों की मौत
हरियाणा में कोरोना वायरस के कारण 198 मरीज दम तोड़ चुके हैं. गुरुवार को हरियाणा में कोरोना वायरस से 10 लोगों की मौत हुई. अभी तक गुरुग्राम में सबसे ज्यादा 76 कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. इसके बाद फरीदाबाद में 68 मरीज, सोनीपत में 15, रोहतक में 7, पानीपत में 7, रेवाड़ी में 4, जींद में 4, अंबाला में 3, भिवानी में 3, करनाल में 4, झज्जर में 3, पलवल में 2, हिसार में 1 और चरखी दादरी में एक कोरोना संक्रमित की मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें-लॉकडाउन के चलते आर्थिक संकट में कुम्हार, हालात देखकर पसीज जाएगा दिल