सोनीपत: रेड जोन सोनीपत में कोरोना का खतरा लगातार बढ़ता ही जा रहा है. सोमवार को जिले में 24 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है. इन हालातों को लेकर स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है. इन नए मामलों के आने के बाद सोनीपत में कोरोना के कुल मामले 73 हो गए हैं.
रेड जोन सोनीपत में जारी है कोरोना का कहर, 24 नए मामले आए सामने
16:41 May 04
सोमवार को भी सोनीपत में कोविड19 का प्रकोप देखने को मिल रहा है. रेड जोन की श्रेणी में सोनीपत में सोमवार को 24 नए मामले सामने आए. स्वास्थ्य विभाग ने इन सभी की जानकारी को जुटाना शुरू कर दिया है.
बता दें कि नए केस आने के बाद स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग द्वारा इन लोगों की ट्रैवल हिस्ट्री को जुटाने काम शुरू कर दिया है. विभाग ने सभी को क्वारंटाइन करना भी शुरू कर दिया है. अभी इन सभी की जानकारी आना बाकी है.
ये भी जानें-सिरसा में रोटेशन प्रणाली से दुकानें खुली, लोगों से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील
गौरतलब है कि हरियाणा में सिर्फ दो ही जिले ऐसे हैं जिन्हें रेज जोन की केटेगरी में रखा गया है. इसमें फरीदाबाद और सोनीपत हैं. बता दें कि आज से देशभर में लॉकडाउन का तीसरा चरण शुरू हो गया है. पूरे हरियाणा में आज 21 कोरोना के नए मरीज सामने आए हैं. इसके साथ ही हरियाणा में कुल एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 207 पहुंच गया है.