सोनीपत: कुंडली गाजियाबाद एक्सप्रेस-वे पर एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है, जहां उत्तर प्रदेश से सोनीपत आ रहे दो युवकों की बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर मौत हो गई. सूचना के बाद राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को कब्जे में लेकर सोनीपत नागरिक अस्पताल पहुंचाया.
मिली जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के गांव खेकड़ा निवासी जुनैद और इकरार सोनीपत में एक निजी यूनिवर्सिटी में सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे. रोजाना की तरह वो आज सुबह भी अपनी ड्यूटी पर सोनीपत आ रहे थे. इसी दौरान एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने कुंडली-गाजियाबाद एक्सप्रेस वे पर बाइक सवार युवकों को टक्कर मार दी. टक्कर इतनी भयानक थी कि जुनैद और इकरार की मौके पर मौत हो गई.
हादसे की सूचना मिलने के बाद राई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर सोनीपत के नागरिक अस्पताल भिजवाया गया, जहां दोनों युवक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया. राई थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि एक्सीडेंट में मारे गये दोनों युवक उत्तर प्रदेश के रहने वाले थे. मृतक सोनीपत के एक निजी विश्विद्यालय में गार्ड की नौकरी करते थे. रोज की तरह आज सुबह भी वो बाइक से ड्यूटी पर सोनीपत आ रहे थे.
थाना प्रभारी ने कहा कि कुंडली गाजियाबाद एक्सप्रेसवे पर पहुंचते ही उनकी बाइक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इस हादसे में दोनों की मौत हो गई. हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर अपने वाहने के साथ फरार हो गया. शिकायत के बाद अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज कर लिया गया है. फिलहाल ड्राइवर की तलाश की जा रही है.
ये भी पढ़ें-इनामी बदमाश का पीछा कर रही बागपत क्राइम ब्रांच की कार ट्रक से टकराई, एक पुलिसकर्मी की मौत, एक घायल