सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने दिया सख्त कार्रवाई का आश्वासन. सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत जिले में नमाजियों पर हमला करने के 16 आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है. जिले के गांव सांदल कलां के इन सभी युवकों से पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है. शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभी भी सांदल कलां गांव में पुलिस फोर्स तैनात है. आज सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन भी आला अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि हिरासत में लिए गए सभी आरोपियों से गहनता से पूछताछ की जा रही है.
सोनीपत पुलिस कमिश्नर ने आला अधिकारियों के साथ मिलकर सांदल कलां गांव में घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने समुदाय के लोगों से भी बातचीत की और उन्हें सुरक्षा का पूरा भरोसा दिलाया. पुलिस ने इस मामले में मस्जिद के इमाम की शिकायत पर गांव के कुछ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर 16 लोगों को हिरासत में ले लिया है.
वारदात के बाद गांव में पंचायतों का दौर शुरू हो चुका है और ग्रामीण एक बार फिर गांव में शांति का माहौल स्थापित करने के लिए कवायद कर रहे हैं. गांव के नंबरदार राज सिंह ने कहा कि गांव में कभी ऐसा पहले नहीं हुआ, युवाओं को समझाया जा रहा है कि आगे इस तरह की कोई भी हरकत बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कई बार इसको लेकर पंचायत हो चुकी है.
पढ़ें :आपसी रंजिश में ताऊ ने अपने भतीजे को मारी गोली, घायल अस्पताल में भर्ती
शिकायतकर्ता समुदाय ने बताया कि यह मस्जिद लगभग 15 से 20 साल पुरानी है और हम रविवार रात को यहां नमाज अदा कर रहे थे. तब उनके साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया गया. गांव सांदल कलां में वारदात के बाद तनाव का माहौल है. सोनीपत पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने गांव की स्थिति का जायजा लेने के बाद सोनीपत में नमाजियों पर हमले की जानकारी देते हुए बताया कि नमाज अदा कर रहे लोगों कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया है. जिसके बाद हमने शिकायत पर गांव के ही रहने वाले कुछ युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. इस पूरे मामले में 16 लोगों को हिरासत में लिया है. उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है.
पढ़ें :हरियाणा में नमाज अदा कर रहे लोगों पर हथियारबंद बदमाशों ने किया हमला, कई घायल, गांव में पुलिस बल तैनात
गांव में शांति का माहौल बनाने के लिए भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. यह पुलिस बल तब तक तैनात रहेगा, जब तक लोग सुरक्षित महसूस नहीं कर लेंगे. सोनीपत पुलिस का शरारती तत्वों को सीधा स्पष्ट संदेश है कि अगर किसी ने इस तरह की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की कोशिश की तो उनके साथ कड़ाई से निपटा जाएगा.
सोनीपत के सांदल कलां गांव में रविवार देर रात बदमाशों ने मस्जिद में रमजान की नमाज अदा कर रहे लोगों पर हमला किया था. घटना के समय मस्जिद में करीब 20 लोग नमाज अदा कर रहे थे. हमले में घायल हुए नमाजियों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. घायलों को सोनीपत सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बन गया और पुलिस के आला अधिकारियों ने एहतियात के तौर पर पूरे गांव में भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी.