हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत के गन्नौर बस स्टैंड से उत्तर प्रदेश भेजे गए 141 प्रवासी मजदूर - sonipat latest news

बस अड्डा गन्नौर से सोमवार को 141 पंजीकृत प्रवासियों को उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया गया. इस दौरान एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने शुभकामनाओं के साथ प्रवासियों को रवाना करते हुए कोविड-19 से बचाव का संदेश भी दिया.

141 migrant laborers sent from  gannaur bus stand of sonepat to uttar pradesh
141 migrant laborers sent from gannaur bus stand of sonepat to uttar pradesh

By

Published : May 18, 2020, 11:34 PM IST

सोनीपत:उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में जाने के लिए गन्नौर बस स्टैंड पर प्रवासियों की व्यवस्था की गई. यहां पर जिन प्रवासियों ने रजिस्ट्रेशन किया था, उन सभी को बुलाया गया. एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने जिला स्वास्थ्य विभाग की टीमों से प्रवासियों की मेडिकल जांच करवाई. इसके बाद सभी को खाना खिलाया. फिर उन्हें अलग-अलग बसों में बैठाकर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना किया.

इस मौके पर एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने प्रवासियों को कोविड-19 से बचाव को लेकर जागरूक भी किया. उन्होंने मजदूरों को निर्देश दिए कि वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें. साथ ही मास्क और सैनिटाइजर का नियमित प्रयोग करें. बार-बार अपने हाथों को साबुन से अवश्य धोएं. कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतना जरूरी है. स्वास्थ्य मंत्रालय और प्रशासन की ओर से दिए गए निर्देशों का ईमानदारी से पालन करें.

ये भी पढ़े:- रविवार को 23 नए कोरोना मरीज मिले, 48 हुए ठीक, रिकवरी रेट देश में सबसे ज्यादा

एसडीएम स्वप्निल रविंद्र पाटिल ने बताया कि प्रवासियों को उत्तर प्रदेश के शामली जिला भेजा गया है. शामली से आगे उनके गृह जिलों में भेजने की व्यवस्था उत्तर प्रदेश सरकार करेगी. बलिया के 40, रायबरेली के 33, अंबेडकर नगर के 13, उन्नाव के 13, अमेठी के 11, सीतापुर के 18, गोरखपुर के 2, श्रावस्ती के 4 तथा इलाहाबाद का एक और प्रतापगढ़ के 6 प्रवासियों को रवाना किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details