हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत: मामा करता रहा 1 साल तक गलत काम, मां भी पिटाई कर कराती रही चुप - 12 year old girl raped by her uncle

12 साल की नाबालिग बच्ची ने अपने दूर के मामा और मां पर गंभीर आरोप लगाए हैं. बच्ची का आरोप है कि उसे मामा ने एक साल तक उसके साथ दुष्कर्म किया. जबकि उसकी मां ने उसे ही मार पीटकर चुप कराया.

सोनीपत: मामा करता रहा 1 साल तक गलत काम, मां भी पिटाई कर कराती रही चुप

By

Published : Aug 8, 2019, 11:50 AM IST

सोनीपत: इस कलयुग में आपने कंस मामा के बारे में तो अक्सर सुना होगा, लोकिन गोहाना से एक ऐसा मामला सामने आया है. जिसने मां की ममता पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल एक 12 साल की नाबालिग ने आरोप लगाया है कि उसका दूर का मामा उसके साथ 1 साल तक दुष्कर्म करता रहा. जब उसने इस बारे में अपनी मां को बताया तो उसकी मां ने उसकी ही बेरहमी से पिटाई की.

मां और मामा की करतूत

मामा ने की हैवानियत, मां ने की पिटाई
जानकारी के मुताबिक मामला करीब डेढ़ साल पहले कहा है. पीड़िता की मां का धर्म भाई जो दूसरे गांव में रहता था. पीड़िता के घर अक्सर आया करता था. एक दिन आरोपी मामा पीड़ित बच्ची को अकेला देखकर घर में घुस आया और उसने पीड़ित बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाया. जब ये बात पीड़ित बच्ची ने अपनी मां को बताई तो मां ने उसकी ही पिटाई की और उसे अपना मुंह बंद रखने के लिए कहा.

दुष्कर्म के मामले में जेल में बंद है आरोपी
1 साल तक आरोपी मामा पीड़ित बच्ची को अपनी हवस का शिकार बनाता रहा, लेकिन मौका पाकर पीड़ित बच्ची ने चाइल्ड हैल्पलाइन नंबर कर कॉल कर आपबीती सुनाई. पुलिस ने बताया कि आरोपी मामा दूसरे दुष्कर्म के केस में पहले से ही रोहतक की सुनारिया जेल में बंद है. पुलिस ने आरोपी मामा और मां के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details