सोनीपत:खरखौदा में एक परिवार के 10 से 11 लोगों को स्वास्थ्य विभाग ने होम क्वारंटीन किया है. स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि उनके घर में दो बाहरी लोग आए हैं. जिसके बाद एतिहातन सभी को क्वारंटीन किया गया.
दरअसल, स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिली थी कि खरखौदा शहर के एक घर में बाहर से लोग आए हैं. जबतक स्वास्थ्य विभाग की टीम मौके पर पहुंची तबतक रिश्तेदार घर से जा चुके थे. इस दौरान घर के सदस्यों से संतोषजनक जवाब नहीं मिलने के बाद घर में मौजूद सभी लोगों को क्वारंटीन कर दिया गया.
बिधलाना गांव के परिवार को स्वास्थ्य विभाग ने किया होम क्वारंटीन मामले की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी डॉ. नितिन फलस्वाल ने कहा कि उन्हें सूचना मिली थी कि बिधलान गांव के एक घर में कुछ बाहरी लोग आए हैं. सूचना के आधार पर टीम मौके पर पहुंची और तुरंत एक्शन लेते हुए घर के 10-11 लोगों को होम क्वारंटीन किया गया है.
ये भी पढ़िए:पिछले 24 घंटे में हरियाणा में नहीं आया एक भी कोरोना केस
उन्होंने कहा कि देशभर में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की पूरी तरह से अलर्ट पर है. उन्होंने कहा कि अगर कोई गलत अफवाह फैलाता हुआ पकड़ा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.