हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सोनीपत में 108 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, आंकड़ा बढ़कर 8,133 पहुंचा - सोनीपत खबर

सोनीपत में शनिवार को 108 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब कुल आंकड़ा 8,133 हो गया है.

108 new corona positive cases found in sonipat
सोनीपत में 108 नए कोरोना पॉजिटिव केस मिले, आंकड़ा बढ़कर 8,133 पहुंचा

By

Published : Sep 27, 2020, 8:53 AM IST

सोनीपत: जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार शाम तक सोनीपत जिले में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है. कोरोना के नए मामले सामने आने के बाद जिले में अब कुल आंकड़ा 8,133 हो गया है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने दी जानकारी

सोनीपत उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने स्वास्थ्य विभाग से प्रापत हुए आंकड़ों के आधार पर ये जानकारी दी है. डीसी पूनिया ने कहा कि सोनीपत में कोविड-19 के पॉजिटिव मामलों में फिर से वृद्धि दर्ज की गई है. डीसी पूनिया ने कहा कि जिले में 108 नए कोरोना पॉजिटिव मामले मिले है जिनमें 45 महिला कोरोना पॉजिटिव हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के नए मामलों के आने से जिले में अब कुल आंकड़ा 8,133 हो गया है.

उपायुक्त श्याम लाल पूनिया ने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन को जरूरी हिदायतें दी गई है ताकि कोरोना की चपेट में कम से कम लोग आ सके, साथ ही जनता से बार-बार अपील की जा रही है कि हर वक्त मास्क और सैनिटाइजर का प्रयोग करें और सार्वजनिक जगहों पर सोशल डिस्टेंसिंग की अनुपालना करें और साथ ही कोरोना संदिग्धों के विषय में किसी को जानकारी देनी हो या मदद की जरूरत हो तो हैल्पलाईन नंबर-1950 पर सूचित करें.

सैक्टर 15 और गोहाना मेन बाजार में मिले सबसे ज्यादा मरीज

उपायुक्त पूनिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कोरोना वायरस के नए मामले शहरी और ग्रामीण दोनों ही क्षेत्रों में मिले हैं. शहरी क्षेत्र के अंतर्गत सबसे ज्यादा मामले सोनीपत के सेक्टर-15 और गोहाना के मेन बाजार में दर्ज किए गए हैं. इन दोनों क्षेत्रों में कोरोना वायरस के कुल 13 नए मरीज मिले है, वहीं ग्रामीण क्षेत्रों पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा मामले गांव चौहान जोशी में मिले हैं, यहां 4 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है.

इन जगहों पर पाए गए कोरोना संक्रमित

शहरी क्षेत्र के तहत पाए गए कोरोना पोजिटिव मरीजों की जानकारी देते हुए उपायुक्त ने बताया कि बीएसटी रोड गन्नौर में एक, सेक्टर-14 सोनीपत में चार, गोहाना के विष्णु नगर में एक, जींद रोड गोहाना में दो, उत्तम नगर गोहाना में एक, रोहतक गेट गोहाना में एक, ऑफिसर कालोनी सोनीपत में एक, मॉडल टाऊन में तीन, सेक्टर-23 में पांच, न्यू कालोनी में एक, विकास नगर में एक, जीवन नगर में एक, आर्य नगर में एक, सिद्घार्थ कालोनी में तीन, सिक्का कालोनी में एक, हाऊसिंग बोर्ड में दो, लाल दरवाजा में दो, आठ मरला में एक, ऑस्कर अस्पताल में एक, औद्योगिक क्षेत्र सोनीपत में एक, आवासीय सोसायटी एल्डिको काउंटी में एक, सनशाईन सिटी कुंडली में एक, वेस्ट राम नगर में दो, प्रभू नगर मंडी में एक, गन्नौर के सैनी मोहल्ला में एक, राजीव कालोनी में एक, बलराज नगर गोहाना में एक, काठ मंडी में एक, नंदवानी नगर में दो, शास्त्री कालोनी में दो और कृष्णा नगर काठ मंडी में एक नए कोरोना पोजिटिव मरीज की पुष्टि हुई है.

ये भी पढ़िए: शुक्रवार को मिले 1689 नए केस, अब तक 1 लाख से ज्यादा मरीज हुए ठीक

ABOUT THE AUTHOR

...view details