सोनीपत: साल 2018 में शहर थाना क्षेत्र में रहने वाली चार साल की मासूम से दुष्कर्म का मामला सामने आया था जिस पर कोर्ट ने आरोपी को 10 साल की सजा सुनाई है. साथ ही उस पर 27 हजार का जुर्माना भी लगाया है. कोर्ट ने ये भी कहा है कि अगर आरोपी जुर्माना नहीं जमा कर पाता तो उसकी सजा 6 महीने और बढ़ा दी जाएगी.
4 साल की मासूम के साथ किया था दुष्कर्म, कोर्ट ने आरोपी को सुनाई 10 साल की सजा - दस साल की कैद
जिले में चार साल की बच्ची से दुष्कर्म करने के आरोपी को कोर्ट ने 10 साल की सजा सुनाई है और 27 हजार रुपये का जुर्माना लगाया है.
बच्ची के साथ दुष्कर्म
पूरा मामला 29 जून 2018 का है. मासूम को उसकी मां घर में छोड़कर कुछ सामान लेने गई थी. घर से जाते समय उसने दरवाजे की कुंडी बाहर से लगा दी थी. थोड़ी देर बाद जब वो वापस लौटी तो उसकी चार साल की बेटी घर में नहीं मिली. ढूंढने गई तो पड़ोस में रहने वाले अजयपाल के घर के अंदर से उसकी बेटी के रोने की आवाज सुनाई दी. घर के अंदर जाकर देखा था तो रिश्ते में बच्ची का दादा लगने वाला अजयपाल अर्धनग्न अवस्था में बच्ची से गलत हरकत करते मिला था.
आरोपी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई
महिला को देखकर आरोपित किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गया. पुलिस ने मामला दर्ज कर बच्ची का मेडिकल कराया गया तो उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हुई . वहीं इस पूरे मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करते हुए एएसजे डा. सुनीता ग्रोवर की अदालत में दोषी को सजा सुनाई है.