हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसाः निर्माण से पहले ही स्टेडियम का विरोध शुरू, ग्रामीणों ने प्रधान पर लगाए आरोप - manohar

रानिया हल्के के गांव बाहिया में खेल स्टेडियम बनने से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. गांव के युवाओं का आरोप है कि गांव में खेल  स्टेडियम बन रहा है जो सही तरीके से नहीं बनाया जा रहा.

युवाओं ने आयताकार स्टेडियम बनाने की मांग की.

By

Published : Jul 8, 2019, 1:32 PM IST

सिरसा: युवाओं का कहना है कि स्टेडियम 4 कोना यानि कि आयताकार बनना चाहिए जबकि यहां स्टेडियम के 6 कोने यानि टेढ़ा-मेढ़ा बनाया जा रहा है. इस दौरान गांव के सरपंच और युवाओं के बीच थोड़ी कहा-सुनी भी हुई. युवाओं ने सरपंच पर स्टेडियम को सही तरीके से नहीं बनाने का आरोप लगाया.

क्लिक कर देखें वीडियो.

पंचायत ने स्टेडियम बनाने के लिए 4 एकड़ जमीन दी थी. इस जमीन के साथ लगती जमीन गांव के ही किसान की है. युवाओं का कहना है कि पंचायती जमीन का कुछ हिस्सा अगर उस किसान को दे दिया जाए और बदले में उस किसान से स्टेडियम के साथ लगती जमीन ले ली जाए तो स्टेडियम आयताकार बन जाएगा और पंचायत को जमीन के लिए कुछ खर्च भी नहीं करना पड़ेगा.

वहीं इस बारे में गांव के सरपंच रमेश कुमार का कहना है कि जितनी भी जगह पंचायत के पास थी, वो स्टेडियम के लिए दे दी गई है. उन्होंने कहा कि अब जैसे युवाओं का कहना है कि किसान के साथ जमीन का तबादला किया जाए. उसके लिए वे प्रशासन से बात करेंगे और पंचायत की ओर से प्रस्ताव डालेंगे कि गांव में बनने वाला खेल स्टेडियम आयताकार बन सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details