हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सिरसा में गुंडागर्दी, बदमाशों ने युवक को पीटने के बाद नंगा कर बाजार में घुमाया, सात गिरफ्तार - सिरसा में गुंडागर्दी

मंगलवार की रात सिरसा में दो गुटों के बीच झड़प हुई. झड़प के बाद एक गुट के युवक को दूसरे गुट के युवकों ने पकड़ लिया. पहले तो बदमाशों ने युवक को जमकर पीटा फिर उसे नंगा कर बाजार में घुमाया.

youth beaten up in sirsa
youth beaten up in sirsa

By

Published : Dec 14, 2022, 3:19 PM IST

सिरसा में गुंडागर्दी, बदमाशों ने युवक को पीटने के बाद नंगा कर बाजार में घुमाया, सात गिरफ्तार

सिरसा: मंगलवार रात को सिरसा में युवक की पिटाई (youth beaten up in sirsa) का मामला सामने आया है. खबर है कि आरोपियों ने पुरानी रंजिश के चलते पहले तो युवक को जमकर पीटा. इसके बाद युवक को भरे बाजार में नंगा कर घुमाया. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ लोग एक युवक को नंगा कर घुमाते दिखाई दे रहे हैं. सिरसा पुलिस ने इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

सिरसा पुलिस के मुताबिक सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा. डीएसपी साधु राम ने बताया कि आरोपी युवकों ने दहशत फैलाने के लिए ये तालिबानी कृत्य किया. जिसको लेकर शहर थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में टीम ने सात युवकों को गिरफ्तार किया है. दरअसल सिरसा में मंगलवार की रात दो गुटों में पुरानी रंजिश के तहत झगड़ा हुआ था. इस बीच एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के युवक को काबू किया और उसकी पिटाई की.

ये भी पढ़ें- रेवाड़ी में बैग से मिली महिला की लाश: हत्या करने के बाद खेत में फेंकने की आशंका, ऐसे हुआ खुलासा

बाद में आरोपी उसे गोल डिग्गी चौक से लेकर कीर्ति नगर चौकी तक नंगा (youth paraded naked in sirsa) कर ले गए. इस संगीन मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पीड़ित युवक को अस्पताल में दाखिल करवाया. युवक को 11 जगह चोटें आई हैं. फिलहाल पुलिस ने सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. डीएसपी ने कहा कि सिरसा में गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं होगी. जो भी ऐसा करेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details