सिरसाः बढ़ते गर्मी के साथ-साथ हरियाणा में चुनावी पारा भी तेजी से बढ़ने लगा है. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रचार अभियान में जुटी हुई हैं. इसी कड़ी में सिरसा से कांग्रेस उम्मीदवार और पार्टी प्रदेश अध्यक्ष अशोक तंवर के समर्थन में पूर्व क्रिकेटर एवं अभिनेता योगराज सिंह सिरसा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अशोक तंवर के लिए वोटिंग अपील करते हुए जनसभा को संबोधित किया.
युवराज के पिता पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने तंवर के लिए मांगे वोट - sirsa
योगराज सिंह ने धर्म और राजनीति पर कहा कि अगर राजनीति में अच्छे लोग आएंगे तो ही धर्म बचेगा क्योंकि धर्म और राजनीति साथ-साथ चलते हैं और झूठ बोलकर राजनीति नहीं करनी चाहिए.
भातीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि वो यहां अशोक तंवर के लिए वोट मांगने नहीं आए बल्कि वो यहां रिश्ते निभाने आये हैं. उन्होंने कहा कि उनका और कांग्रेस का रिश्ता काफी पुराना है, इससे पहले वो विनोद शर्मा के लिए भी काम कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि वोट पार्टी की बजाए काबिल आदमी को दी जाती है और अशोक तंवर एक काबिल व्यक्तित्व के मालिक हैं.
योगराज सिंह ने फिल्मी सितारों के प्रचार करने के सवाल पर कहा कि प्रचार करना सबका हक है. योगराज सिंह ने धर्म और राजनीति पर कहा कि अगर राजनीति में अच्छे लोग आएंगे तो ही धर्म बचेगा क्योंकि धर्म और राजनीति साथ-साथ चलते हैं और झूठ बोलकर राजनीति नहीं करनी चाहिए. नेताओं द्वारा भाषा की मर्यादा के सवाल के जवाब में योगराज सिंह ने कहा कि अगर पढ़े-लिखे लोग इस तरह की बात करते हैं तो उन्हें दुःख होता है, ऐसे लोगों को राजनीति नहीं करनी चाहिए.