सिरसा: गांव डबवाली के रहने वाले गुरजंट सिंह की पत्नी मनजीत कौर जिनकी उम्र करीब 55 साल थी वो काफी समय से बीमार चल रही थीं. सोमवार को करीब 3 बजे महिला ने दम तोड़ दिया. रिश्तेदारों की प्रतीक्षा करते हुए शाम हो गई. इसलिए मंगलवार को दाह संस्कार का समय निर्धारित किया गया.
गांव डबवाली में पुलिस ने बीच में ही रुकवाया महिला का दाह संस्कार, वीडियो देखिए. मंगलवार को परिजन अर्थी लेकर श्मशान घाट जा रहे थे कि किसी ने पुलिस को सूचना दी कि महिला की हत्या की गई है. सूचना मिलते ही पुलिस गांव डबवाली पहुंची और ग्रामीणों को बीच में ही रोक लिया. सूचना का हवाला देते हुए पुलिस शव उठाकर अस्पताल ले आई. पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.
मृतका के परिजनों ने हत्या जैसा मामला होने से साफ इंकार किया. परिजनों का कहना है ऐसी कोई बात नहीं है, वो काफी समय से बीमार चल रही थीं. उनकी मौत अचानक हुई है, गांव के किसी व्यक्ति ने पुलिस को गुमराह किया है.
वहीं जांच अधिकारी भाल सिंह ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि गांव में किसी महिला का मर्डर हुआ है और दाह संस्कार किया जा रहा है. पुलिस जैसे ही घर पहुंची तो पहली नजर में ऐसी कोई बात नहीं निकली. हालांकि हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम करवाया है बाकी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही कुछ कहा जा सकता है.