सिरसा: अनाज मंडी में बारदाने की कमी को लेकर किसान नाराज हैं. किसानों ने भारतीय किसान एकता संगठन के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह की अगुवाई में मार्केट कमेटी सचिव कार्यालय के सामने एकत्रित होकर जमकर नारेबाजी की. किसान मार्केट कमेटी सचिव से मिले और बारदाने की कमी को दूर करने समेत अन्य समस्याओं का समाधान करवाने की मांग उठाई.
किसानों की समस्या: मीडिया से बातचीत करते हुए भारतीय किसान एकता के प्रदेश अध्यक्ष लखविंदर सिंह ने कहा कि मंडी में अपनी सरसों की फसल लेकर आने वाले किसानों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि बारदाने की कमी होने के कारण किसानों की फसल की खरीद नहीं की जा रही है. वहीं अब गेहूं की फसल भी मंडी में आएगी, जिसके बाद किसानों की दिक्कतें और बढ़ जायेंगी. वहीं उन्होंने कहा कि जहां पर खरीद केंद्र बनाए गए हैं, वहां पर अधिकारियों की भी कमी है. जिसको लेकर किसानों को और ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
साथ ही उन्होंने बारदाने की समस्या हल करने व किसानों की फसल को जल्द से जल्द खरीदने की मांग उठाई है. वहीं, मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता ने बताया कि बारदाने की समस्या के समाधान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए है. ताकि मंडी में किसी भी प्रकार की बारदाने से संबंधित कोई समस्या ना रहे.
गेहूं की आवक शुरू:सिरसा में सोमवार से गेहूं की आवक शुरू हो गई है. सिरसा जिले में गेहूं की सरकारी खरीद भी शुरू हो गई है. जिससे किसान राहत महसूस कर रहे हैं. हालांकि हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने हरियाणा के सभी जिलों में 1 अप्रैल से गेहूं की सरकारी खरीद शुरू करने का दावा किया था. लेकिन, सिरसा में गेहूं की सरकारी खरीद 10 दिनों के बाद शुरू हुई है. हालांकि देरी से ही सही लेकिन गेहूं की सरकारी खरीद शुरू होने से किसान खुश दिखाई दे रहे हैं.
ये भी पढ़ें:अनाज मंडी में उम्मीद से कम आ रही किसानों की फसल, कुदरत की मार का साफ असर
किसानों को थोड़ी राहत: हरियाणा में बेमौसम बारिश होने से कहीं ना कहीं किसानों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. क्योंकि किसानों की फसल गेहूं और सरसों बारिश के चलते भीग जाती थी. जिस वजह से सही समय पर किसान अपनी फसल की बिक्री नहीं कर पा रहे थे. अब गेहूं की आवक और सरकारी खरीद शुरू होने से किसान राहत महसूस कर रहे हैं.
किसानों का कहना है कि मंडी में गेहूं की आवक और खरीद शुरू हो गई है. इस बार गेहूं का सरकारी रेट 2125 रुपए निर्धारित किया गया है. मंडी में कई जगह पर तो व्यवस्थाएं देखने को मिल रही है लेकिन कई जगह समस्याएं हैं. मार्केट कमेटी के सचिव वीरेंद्र मेहता ने बताया कि अब तक 11 हजार क्विंटल गेहूं की सरकारी खरीद हो गई है. गेहूं की खरीद को लेकर व्यापक प्रबंध किए गए हैं. मंडी में गेहूं के उठान के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.