सिरसा: पहाड़ी इलाकों में लगातार हो रही बारिश के बाद सिरसा से गुजरने वाली घग्गर नदी का जलस्तर (Ghaggar River water level) बढ़ गया है. सिरसा में घग्गर नदी इस समय उफान पर चल रही है. घग्गर नदी की तलहटी पर किसानों की फसलें जलमग्न हो गई हैं. सिरसा के गांव खैरेकां के पास घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर से ग्रामीणों की परेशानियां बढ़ती दिखाई दे रही हैं. घग्गर नदी में फिलहाल 33,500 क्यूसेक पानी पहुंच गया है. नदी का पानी आसपास के गांवों के खेतों में भी पहुंच गया है और सिरसा में बाढ़ जैसे हालात दिखाई दे रहे हैं.
खैरेंका, मल्लेवाला व बुड्ढाभाना सहित कई गांवों में नदी का पानी घुस चुका है. हालांकि जिला प्रशासन ने बाढ़ से बचाव के लिए इंतजाम करने का दावा किया है, लेकिन ग्रामीणों ने अपने स्तर पर ट्रैक्टर ट्रालियों की मदद से मिट्टी डालने का कार्य शरू कर दिया है. अगर आने वाले दिनों में पहाड़ी इलाकों में और भारी बारिश होती है तो सिरसा में बाढ़ का खतरा बढ़ सकता है. घग्गर नदी में उफान के कारण सिरसा में कई बार बाढ़ आ चुकी है और अब ग्रामीणों को फिर से बाढ़ का खतरा सता रहा है.
ये भी पढ़ें-बारिश से बेहाल डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला का गांव, ग्रामीण बोले- किसी नेता ने कुछ नहीं कराया