सिरसा:शहर में जहां एक ओर देवी-देवताओं के नाम पर चौक बने हुए हैं. वहीं दूसरी ओर शहीदों के नाम पर भी चौकों का निर्माण किया हुआ है. इन्ही सभी चौकों में से एक चौक शाहिद मदन लाल धींगड़ा का है. ये चौक सिरसा के हिसार रोड दिल्ली पुल के नजदीक बना हुआ है.
प्रत्येक वर्ष यहां मदन लाल धींगड़ा की जयंती भी मनाई जाती है. वहीं अब एक तस्वीर वायरल हो रही है. जिसमें एक अस्पताल के विज्ञापन का पोस्टर मदन लाल धींगड़ा की प्रतिमा पर लगा दिखाई दे रही है.
ये भी पढ़ें-VIDEO: टोहाना में देर रात दो गुटों के बीच हुआ पथराव, कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त