सिरसा: विजिलेंस विभाग की टीम ने सिरसा में एक जेई को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है. जेई आत्माराम रानियां बिजली बोर्ड में तैनात था. बताया जाता है कि बालासर निवासी दविंदर सिंह की शिकायत पर विजिलेंस ने कार्रवाई की है. आरोपी आत्माराम ट्रांसफर बदलने की एवज में रिश्वत मांग रहा था.
जेई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया, देखें वीडियो फिलहाल विजिलेंस विभाग ने आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. शिकायतकर्ता दविंदर सिंह ने बताया कि ट्रांसफार्मर को बदलवाने के लिए उससे पहले तो 10 हजार की मांग की गई.
ये भी पढ़ें- चंडीगढ़: स्टूडेंट लीडर कनुप्रिया पर लगे देशद्रोह के आरोप, अब मिली जान से मारने की धमकी
विजिलेंस इंस्पेक्टर गुरमीत सिंह ने बताया कि बालासर गांव के देवेंद्र सिंह ने शिकायत दी है कि रानियां बिजली बोर्ड में तैनात जेई आत्मा राम उससे ट्रांसफर बदलने के नाम पर 7 हजार की रिश्वत की मांग कर रहा था, जिसे 2000 की रिश्वत पहली किश्त में दे दी थी और 5000 की दूसरी किश्त आज देनी थी.
जिसके बाद दविंदर सिंह के इशारा होने के बाद आरोपी आत्माराम को 5 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. उन्होंने कहा कि आरोपी के खिलाफ भष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.