हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

वार-पलटवार: सुनीता दुग्गल ने कहा जेजेपी का कोई वजूद नहीं, नैना बोलीं- मोदी के नाम पर जीत गई लुगाई - verbal war between sunita duggal and naina chautala

सुनीता दुग्गल और नैना चौटाला के बीच वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है. दुग्गल ने कहा कि जेजेपी का कोई वजूद नहीं है तो इस बयान पर पलटवार करते हुए नैना चौटाला ने कहा कि सुनीता दुग्गल का भी कोई वजूद नहीं है.

सुनीता दुग्गल और नैना चौटाला

By

Published : Sep 16, 2019, 6:59 PM IST

Updated : Sep 16, 2019, 7:21 PM IST

सिरसा:विधानसभा चुनाव ने सूबे के सियासी पारे को बढ़ा दिया है. नेताओं के बीच जुबानी जंग भी तेज हो गई है. सिरसा सांसद सुनीता दुग्गल और नैना चौटाला के बीच जुबानी जंग देखने को मिली.

सूबे में तेज हुई जुबानी जंग
चुनावी दौरे पर निकली सुनीता दुग्गल से जब एक सवाल पूछा गया तो उन्होंने जननायक जनता पार्टी पर तंज कसते हुे कहा कि ऐसे क्षेत्रीय दलों का अब हरियाणा में कोई वजूद नहीं है. विधानसभा चुनाव में बीजेपी की ही जीत होगी.

दुग्गल के वार पर नैना का पलटवार
बीजेपी सांसद सुनीता दुग्गल के इस बयान पर नैना चौटाला ने भी पलटवार करने में देरी नहीं की. नैना चौटाला ने कहा कि सुनीता दुग्गल का कौन सा कोई वजूद है. नैना ने दुग्गल पर सियासी बाण छोड़ते हुए कहा की सुनीता दुग्गल को खुद मोदी के नाम पर वोट मिले हैं. नैना चौटाला ने आगे कहा कि लोग तो ये तक कह रहे हैं कि उन्होंने मुहर तो मोदी के नाम पर लगाई, लेकिन जीतकर लुगाई आ गई.

सुनीता दुग्गल और नैना चौटाला के बीच जुबानी जंग

ये भी पढ़िए: NRC पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने क्यों किया सरकार का समर्थन, जानिए पीछे की कहानी

दुग्गल का कोई वजूद नहीं- नैना
नैना चौटाला यहीं नहीं रूकी उन्होंने आगे कहा कि किसका कितना वजूद है ये तो आने वाले वक्त में पता चल जाएगा. मोदी को वोट मिलते हैं या काम करने वाली पार्टी को ये तो आने वाले वक्त में जनता बता देगी.

आपकों बता दे कि जल्द ही हरियाणा में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में प्रदेश के हर राजनीतिक दल के नेता चुनावी तैयारियों में लग गए हैं और नेताओं के बीच जुबानी जंग लगातार तेज होती जा रही है.

Last Updated : Sep 16, 2019, 7:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details